Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, 7 की मौत, युवा पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी का भी कोरोना से निधन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना की घातक लहर ने आज फिर अल्मोड़ा में कहर बरपाया है। यहां 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। मरने वालों में रानीखेत के युवा पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी तनुजा भट्ट भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने मौत की पुष्टि की है। मृतकों में तनुजा भट्ट (27) रानीखेत, मोहनी देवी (87) हवालबाग, लज्जा लोहनी (62) अल्मोड़ा, उमा देवी(47) चौखुटिया, पनी राम लमगड़ा, हयात सिंह (54) नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा शामिल हैं। जबकि गणेश सिंह सिकुड़ा बैंड, जरीना (51) रानीधारा को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया।
वहीं जीवन सिंह सिकुड़ा की भी मौत हो गई। बताया जा रहा उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी।
उधर रानीखेत में अमर उजाला के पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी तनुजा भट्ट 27 साल को कई रोज से बुखार की शिकायत थी। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। दो दिन से वह होम आइसोलेटेड थी। गत सांय जब उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उन्हें अल्मोड़ा के बेस अस्पताल भर्ती किया गया। जहां रात 11.30 बजे उन्होने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे एक सात साल की पुत्री को छोड़ गई हैं। मायका बाड़ेछीना है। पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी के निधन पर तमाम मीडिया कर्मियों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत