सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का घातक रूप सामने आने का अंदेशा दिखाई देने लगा है। बड़ी ख़बर हल्द्वानी से आ रही है, जहां एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार संपूर्ण उत्तराखंड सहित नैनीताल जनपद में भी कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। बताया जा रहा है कि यहां डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती एके मरीज की मौत हुई है, जो कि कोरोना से संक्रमित थी।। बताया जा रहा है कि कोरोना से जिनका निधन हुआ है, वह एक 70 साल की नैनीताल की रहने वाली महिला हैं, जिन्हें अस्पताल में गत 15 नवंबर को भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार महिला को निमोनिया भी था और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने इसकी पुष्टि की है।
यह सूचना मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग व आम जन को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिये हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रशासन इस दिशा में जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। कोरोना की गाइड लाइंस का सख्ती से अनुपालन करवाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।