सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भयूं निवासी एक व्यक्ति का शव पास के जंगल में स्थित गुफा में मिला है। यह शव घास काटने गई महिलाओं ने देखा। इसकी सूचना गांव में दी। ग्राम प्रहरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण सात दिन से लापता था। उसके बेटे ने पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
सोमवार की देर शाम कपकोट पुलिस को भयूं निवास 76 वर्षीय मनी राम पुत्र कल्याण राम का शव चकाधार की गुफा में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेजा। मंगलवार को डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 24 अप्रैल से लापता चल रहा था। उसके पुत्र चंदन राम ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एस कैलाश बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा।