CNE REPORTER, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है। बीते 25 दिसंबर (क्रिमसम) की शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 20 वर्षीय युवक रोहन शर्मा का शव आज शनिवार, 3 जनवरी को नैनी झील से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
मल्लीताल स्थित पिलग्रिम हाउस निवासी रोहन शर्मा पुत्र पुष्कर शर्मा, क्रिसमस की शाम को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कहीं सुराग नहीं लगा तो 30 दिसंबर को मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
तभी से पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर के समीप झील के पानी में एक शव उतराता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की कार्रवाई और पहचान
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि स्थानीय नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने मृतक की पहचान रोहन शर्मा के रूप में की।
- मृतक की पहचान: रोहन शर्मा (उम्र 20 वर्ष)
- निवासी: पिलग्रिम हाउस, मल्लीताल, नैनीताल
- लापता होने की तिथि: 25 दिसंबर, 2025
जांच के मुख्य बिंदु
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, युवक घर से नाराज होकर निकला था। हालांकि, उसने यह आत्मघाती कदम उठाया या मौत का कारण कुछ और है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
“पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों और समय का स्पष्ट पता चल पाएगा।” – दिनेश जोशी, एसएसआई
इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

