सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुए युवक का शव पानी की टंकी में मिला है। मृतक मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार तहसील भनोली के नायला कछियोला निवासी दिनेश चंद्र पांडे उम्र 44 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र पांडे गत 01 दिसंबर से लापता था। वह सुबह के समय घर से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा
परेशान परिजनों ने बाद में उसकी खोजबीन शुरु की। तब घर से कुछ ही दूर युवक का बैग पड़ा मिला। बैग में एक सुसाइड नोट था। जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी थी।
किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने दन्या थाने में सूचना दी। जिसके तीन दिन बाद रविवार कुछ लोगों को घर के पास बने टैंक में ही उसका शव पड़ा मिला। इधर इस मामले में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट में किसी महिला का बार-बार फोन आने की बात लिखी गई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटी, दो बेटों का परिवार छोड़ गया है।
सुसाइड नोट में युवक ने यह भी लिखा है कि वह 6 माह से डिप्रेशन है। अलबत्ता युवक की मौत पूरी तरह संदिग्ध है। पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करना चाहिए।