Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : देवरामपुर से अंदर जंगल में पेड़ से लटका मिला वन दरोगा का शव, मोतीनगर का था रहने वाला
लालकुआं। वन विभाग में तैनात एक दरोगा का शव हल्दूचौड़ के देवरामपुर गोला से लगभग एक किलोमीटर अंदर बीट संख्या 10 गूज्जर छाले के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर उसकी शिनाख्त के बाद पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की शिनाख्त मोतीनगर निवासी वन विभाग के दरोगा किशोर सिंह धपोला के रूप में हुई बताई गई है। मिली जनकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि जंगल के काफी भीतर पेड़ से एक शव लटका हुआ है।

सूचना पर कोतवाल लालकुआं सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतार कर उसकी शिनाख्त व बाकी की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि दरोगा गश्त पर निकला था।