ब्रेकिंग लालकुआं : 16 जनवरी से लापता बुजुर्ग का शव गौला के किनारे शांतिपुरी क्षेत्र में मिला
लालकुआं। बिंदुखत्ता के तिवारी नगर प्रथम से 16 जनवरी से गायब वृद्ध का सड़ा गला शव गौला नदी किनारे शांतिपुरी नंबर एक से बरामद हुआ है। कपड़ों के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। उनके परिजनों ने तब ही उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह गांव की महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेने जंगल में जा रही थीं, उन्होंने शव को नदी किनारे देखा। नदी के किनारे शव मिलने की सूचना पर किच्छा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद उसका पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर की गई है। इस शव की शिनाख्त बिंदुखत्ता के तिवारी नगर प्रथम निवासी 65 वर्षीय खीमराम पुत्र स्व. हेमराम के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार खीमराम 16 जनवरी को घर से बिना बताए दिन में 2:30 बजे लापता हो गए थे। परिवार के द्वारा इनकी खोजबीन की गई लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद उनकी गुमशुदगी भी पुलिस में दर्ज कराई गई थी।