गरुड़ (बागेश्वर) | CNE रिपोर्टर : गरुड़ तहसील के अंणा-लोहरचौरा मोटर मार्ग के पास जंगल में तीन दिन से लापता चल रहे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वह बारात में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता फिलहाल नहीं लगा है, लेकिन ग्रामीण हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
तहसील गरुड़ के अंणा-लोहरचौरा मोटर मार्ग से लगे जंगल में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जंगल में मवेशी चरा रहे दो लोगों ने जब एक युवक को जमीन पर बेसुध पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची।
शव की पहचान अंणा निवासी 21 वर्षीय लक्की कुमार पुत्र हरीश राम के रूप में हुई। नायब तहसीलदार भूपाल गिरी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया गया है।
परिजनों के अनुसार लक्की 17 नवंबर को पचना गांव में एक बारात में गया था। साथ गए अन्य युवक वापस लौट आए, लेकिन वह घर नहीं पहुँचा। परिजनों ने 18 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बैजनाथ में दर्ज कराई थी। बीते दो दिनों से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे।
दो महीने पहले ही दिल्ली से घर आया था
मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने बताया कि मृतक दो महीने पहले ही दिल्ली से घर आया था। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं, हालांकि, युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

