रामनगर। नेशनल हाईवे काशीपुर रामनगर मार्ग पर चिल्किया यात्री प्रतिक्षालय में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह 9 बजे डायल 112 पर जसपाल सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा चिल्किया यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना देने पर उक्त व्यक्ति को 108 से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की शिनाख्त नसीर हुसैन पुत्र इनायत हुसैन निवासी तूफेल बाग काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर के रूप में की। पुलिस ने व्यक्ति का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि मृतक नजीर हुसैन का शव चिल्किया यात्री प्रतीक्षालय में मिला है। प्रथम दृश्यता के आधार पर मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहना संभव हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।