HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: ग्रामीणों की समस्याएं जानने बानठौक गांव में पहुंचे डीडीओ तिवारी

अल्मोड़ा: ग्रामीणों की समस्याएं जानने बानठौक गांव में पहुंचे डीडीओ तिवारी

— प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण
— ग्रामीणों की शिकायतें सुन संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी धौलादेवी ब्लाक के बानठोक ग्राम पंचायत में पहुंचे। जहां उन्होंने प्राइमरी स्कूल, पशु चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का बारीकी से जायजा लिया। इसके बाद ग्रामवासियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण में उन्होंने स्थिति संतोषजनक पाई। इसके बाद ग्राम प्रधान हरीश सिंह की मौजूदगी में ग्रामवासियों से समस्याओं के संबंध में विभागवार चर्चा की। जिसमें गांव में जागेश्वर मंदिर समूह की तर्ज पर नौ देवालयों में पुरातत्व विभाग द्वारा समुचित कार्य नहीं किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा यूनिट जोड़ने व गांव के राशन कोटे के आवंटन को लेकर शिकायत दर्ज की गई। इस पर जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने दूरभाष पर ही जिला पूर्ति अधिकारी को यह व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पॉलिहाउस की मांग भी की। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीडीओ ने जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा के लिए मनरेगा के तहत सुअर रोधी दीवार निर्माण करने के निर्देश दिए। गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन सेवा 108 का लाभ गांव को प्राप्त नहीं होने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने की भी शिकायत आई। किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्या के निदान के लिए उन्होंने मुख्य क़ृषि अधिकारी को कैंप लगाकर समस्या निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ ने अंतर्राष्ट्रीय मिलट्स वर्ष के तहत मोटा अनाज मडुवा के क्रय के लिए घोषित सरकारी नीति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द पंगती व अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub