उत्तराखंड : महिला कार्मिक को गेस्ट हाऊस बुला डीडीओ ने की गंदी हरकत, मुकदमा दर्ज

तबादले संबंधी मामले के बहाने बुलाया गेस्ट हाऊस हाथ पकड़ खींचा, गाल पर किस करने का प्रयास बोला ‘मुझे मिलते हैं एक लाख, मेरे साथ…




  • तबादले संबंधी मामले के बहाने बुलाया गेस्ट हाऊस
  • हाथ पकड़ खींचा, गाल पर किस करने का प्रयास
  • बोला ‘मुझे मिलते हैं एक लाख, मेरे साथ रह सकती हो’

सीएनई रिपोर्टर

उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत पुरोला ब्लॉक में कार्यरत एक महिला जेई ने जिला विकास अधिकारी पर तबादले संबंधी मामले में चर्चा के बहाने गेस्ट हाऊस बुलाकार उसका यौन शोषण के प्रयास का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने डीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि जिला विकास अधिकारी ने लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया है।

महिला द्वारा दी गई तहरीर में जो आरोप डीडीओ पर लगाये गये हैं, वह निश्चित रूप से बेहद गम्भीर हैं। महिला का आरोप है कि जिला विकास अधिकारी विमल कुमार उसे पुरोला बाजार में गत 23 अगस्त को मिले। उन्होंने उससे कहा कि वह अपने तबादले संबंधी मामले पर उससे लोनिवि गेस्ट हाऊस में आकर मिले। जिस पर अगले रोज वह डीडीओ से मिलने गेस्ट हाऊस जा पहुंची। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : भाजपा ने नियुक्त किए राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव प्रभारी, देखें लिस्ट

वहां जब वह पहुंची तो जिला विकास अधिकारी ने वहां पहले से मौजूद बीडीओ को जाने को कह दिया। जिसके बाद वह उससे बोले कि ”तुम हमेशा रोती क्यों रहती हो, मुझे एक लाख वेतन मिलता है, मेरे साथ रह सकती हो।” ऐसा कहने के बाद डीडीओ ने उसका हाथ पकड़ लिया, जब उसने विरोध करना चाहा तो पुन: हाथ पकड़ खींचा और गाल पर किस करने का प्रयास किया। साथ ही जबरन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। वह किसी प्रकार अपनी इज्जत बचाकर वहां से भाग आई।

पीड़िता का कहना है कि वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में है, क्योंकि आरोपी डीडीओ इससे पूर्व भी इसी तरह की हरकतें कई महिलाओं के साथ कर चुका है। महिला जेई ने डीडीओ को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर महिला से छेड़छाड़ और यौन शोषण की शिकायत पर पुलिस ने 354 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुरोला के थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि महिला कर्मी की तहरीर पर आरोपित डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे जांच जारी है। इधर, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि वे किसी भी महिला कर्मी से नहीं मिले हैं।

उत्तराखंड : रिश्ते हुए शर्मसार, ताऊ ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार, मुकदमा दर्ज

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *