अल्मोड़ाः समस्याओं का निदान नहीं होने से डे केयर सेंटर नाखुश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठजनों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं में कहा गया कि…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठजनों की संस्था डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं में कहा गया कि इन समस्याओं से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। सभी ने इस समस्याओं के निदान की मांग प्रशासन से की गई।

नगर पालिका सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में इस बात पर नाराजगी जाहिर की गई कि एसएसपी अल्मोड़ा से वार्ता के बावजूद नगर की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस पर चिंता व्यक्त की गई। डे केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम चन्द्र ने कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल का वितरण सुचारू रुप से नहीं हो रहा है। जिला अधिकारी कार्यालय में शटल सेवा सुचारु नहीं है। कभी-कभी दोनों गाड़िया एक साथ चलती हंै। बैठक में शटल सेवा में गाड़ियों संख्या बढ़ाने, पेयजल का मूल्य कम करने, जल मूल्य के लिए मीटर लगाने, दुपहिया वाहन की गति नियंत्रित करने, शहर को आवारा कुत्तांे एवं बन्दरांे के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई गई।

इसके अलावा लोअर माल रोड, धारानौला मोटरमार्ग व पांडेखोला क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालित किए जाएं। बैठक में गोकुल सिहं रावत, आनन्द सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, जीसी जोशी, गिरीश चन्द जोशी, लक्ष्मण सिह ऐठानी, त्रिलोक सिंह कलाकोटी, पुष्पा कैड़ा, किशोर चन्द्र जोशी,. चन्द्रमणि भट्ट, सुनयना मेहरा, मथुरा दत्त मिश्रा, गजेन्द्र सिंह नेगी, नवीन लाल साह, शंकर दत भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, मोहन सिंह, गिरीश मल्होत्रा, भगीरथ पाण्डेय, जीसी जोशी, पीएल शाह, आनन्द सिहं ऐरी, ललित मोहन त्रिवेदी, डा. जेसी दुर्गापाल, देवेन्द्र अग्निहोत्री आदि उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता हेम चन्द्र जोशी एवं संचालन एमसी काण्डपाल ने की।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *