HomeUttarakhandBageshwarबेटियों ने बढ़ाया मान: वर्षा-खुशबू नागालैंड में करेंगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

बेटियों ने बढ़ाया मान: वर्षा-खुशबू नागालैंड में करेंगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

उत्तराखंड फुटबॉल: बागेश्वर की वर्षा और खुशबू राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित , 22 नवंबर को नागालैंड में दिखाएँगी हुनर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पहाड़ की दो होनहार फुटबॉल खिलाड़ी, वर्षा आर्या और खुशबू आर्या, अब नागालैंड के दीमापुर में होने वाली बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह पूरे जिले और राज्य के लिए गर्व का क्षण है।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) बागेश्वर की इन छात्राओं का चयन 5 और 6 नवंबर को रुद्रपुर में आयोजित कड़े ट्रायल के बाद हुआ है। अब ये दोनों खिलाड़ी 22 नवंबर से शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की टीम का हिस्सा होंगी।

रंग लाई वर्षा और खुशबू की मेहनत

कोच नीरज पांडेय ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्षा और खुशबू ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करना इनके उज्जवल भविष्य की नींव है।

इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला सहित सुंदर रावल, ललित कनवाल, सूरज जोशी, दिलीप मेहरा, महिपाल गाड़िया, सुंदर गाड़िया, गणेश धपोला, गीता कोरंगा, विजय रावत, नवीन रावल, कविता खेतवाल तथा गरिमा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की है।

ये बेटियाँ न सिर्फ बागेश्वर, बल्कि पूरे उत्तराखंड की महिला फुटबॉल प्रतिभा को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments