काशीपुर। प्रेम विवाह करने वाले अपनी ही बेटी और दामाद की गोली मार कर हत्या करने वाले पिता व उसके बेटे को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आज उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पिता पुत्र को पुलिस लोहिया पुल से गिरफ्तार किया ।
आपको याद होगा कि काशीपुर के अलीखां मोहल्ले में एक पिता ने तीन माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग कर प्रेम विवाह करने वाली अपनी बेटी व दामाद को सरेराह गोली मार दी थी। इस हत्या में उसका बेटा भी शामिल था। हत्या के बाद से हत्यारोपी फरार हो गए थे और पुलिस उनका पीछा कर रही थी। कल रात लोहिया पुल के पास से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
काशीुपर ब्रेकिंग : बेटी -दामाद के हत्यारे पिता- पुत्र गिरफ्तार
काशीपुर। प्रेम विवाह करने वाले अपनी ही बेटी और दामाद की गोली मार कर हत्या करने वाले पिता व उसके बेटे को पुलिस ने दबोच…