सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील के छानी लवेशाल में जल संस्थान की बड़ी पेयजल टंकी का लगातार लीक होना समीप स्थित रिहायशी मकान को खतरा पैदा हो रहा है। भवन स्वामी इस समस्या से परेशान है, मगर दूसरी तरफ हालत ये है कि सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी ने समस्या दूर करने की जहमत नहीं उठाई।
छानी लवेशाल गांव निवासी सुन्दर दोसाद व ललित दोसाद के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व पेयजल आपूर्ति के लिए ठीक उनके मकान के ऊपर पेयजल टंकी का निर्माण हुआ। लेकिन यह पेयजल टंकी लगातार लीकेज कर रही है। इसका पानी उनके आवासीय मकान की तरफ आ रहा है। जिससे मकान को खतरा बन रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करा दिया है, किंतु विभाग को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने फिर विभाग से टंकी की लीकेज ठीक करवाने का अनुरोध किया है। लापरवाही का यह एक बड़ा नमूना है, क्योंकि यदि विभाग को मकान के खतरे की चिंता नहीं भी थी, तो पेयजल टंकी की लीकेज ठीक करने की जिम्मेदारी तो उसे निभानी ही थी। इसके साथ टंकी के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा होता है।