Attention! सर्दी में सड़कों पर रपटने का खतरा, संकेत बोर्ड लगेंगे

District Road Safety Committee की बैठक में डीएम ने किया सतर्क खतरे की जगहों पर सड़कों में बोर्ड लगाने के दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

पाले की मार

District Road Safety Committee की बैठक में डीएम ने किया सतर्क

खतरे की जगहों पर सड़कों में बोर्ड लगाने के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सर्दी के मौसम के चलते पहाड़ों में अब पाला (तुषार) गिरने कई जगह सड़कें पाले से पट जाती हैं और इन जगहों पर वाहनों के रपटकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। जिलाधिकारी वंदना ने पाले की मार को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पालाग्रस्त सड़कों पर संकेत बोर्ड लगाएं। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।

‘सावधानी बरतें’ के संकेत बोर्ड लगाएं/put up a ‘be careful’ sign board

जिला सड़क सुरक्षा समिति (District Road Safety Committee) की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम उन्होंने पिछली बैठक में जारी निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी के मौसम के चलते सड़कों पर कई जगह पाला (frost) गिरने से वाहनों के रपट कर दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बन जाता है। ऐसी दुर्घटनाओं को टालने के लिए डीएम ने​ निर्देश दिए कि जहां भी सड़कें पालाग्रस्त हैं, वहां सड़कों के दोनों ओर ‘सावधानी’ वाले संकेत बोर्ड लगाए जाएं, ताकि चालक सतर्क हो सकें।

रात वाहन चेकिंग के निर्देश

जिलाधिकारी ने वाहनों की सघन रात्रि चेकिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, over speeding तथा over loading करने वाले चालकों का चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शादियों में इस्तेमाल हो रहे वाहनों की भी सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।

यहां जिलाधिकारी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए हुए कार्यों का संबंधित अधिशाषी अभियंता को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *