सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा यहां ओपन पुरुष व महिलाओं की साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल रैली’ के तहत आयोजित यह रैली सुबह 7 बजे से चौघानपाटा से शुरू हुई। जिसका समापन आरसीएम मॉल पर हुआ।
रैली को कोतवाल योगेश उपाध्याय, उप क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल व उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जीवन प्रकाश, विक्रम भंडारी, निर्मला नैलवाल, वंदना भंडारी, प्रभा, जीवन बोरा, मनमोहन सिंह, करिश्मा नायक, रीता बिष्ट, योगेश कुमार, जगत सिंह रावत, मदन कुमार, गुलाब सिंह व अन्य खेल प्रेमी शामिल रहे।

