सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस ने के साइबर सैल ने चार माह में चोरी व खो चुके 166 मोबाइल फोनों की रिकवरी की है। कुल रिकवर फोनों की कीमत 20 लाख 30 हजार रूपये बतायी जा रही है। हालांकि मौजूदा वर्ष में अप्रेल से जुलाई तक कुल 682 प्रार्थना पत्र गुमशुदा मोबाइलों को लेकर पुलिस के पास आये थे।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने चोरी होने या खो जाने वाले मोबाइलों की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। आदेश के अनुपाल में साइबर सेल मोबाइल ऐप को उच्चाधिकारियों ने ढूंढ—खोज के लिए आदेशित किया।
नैनीताल को पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी डॅा. जगदीश चन्द्र के निर्देशन एवं सीओ हल्द्वानी शान्तनु पाराशर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल (मोबाइल ऐप) के नेतृत्व में कानि सुधीर कुमार, आनन्द बल्लभ जोशी व प्रकाश सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की गई। जिसके बाद अप्रैल, 2021 से जुलाई 2021 तक के कुल गुमशदा 682 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आई.एम.ई.आई. को एसओजी द्वारा सर्विलांस में लगाया गया। जिसमें से आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया।
जिसके आधार पर साइबर सेल मोबाइल ऐप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद से कुल 166 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 20 लाख 30 हजार रूपये मोबाइल फोन को रिकवर किया गया। रिकवर मोबाइल फोन में सबसे कीमती वीवो, सैमसंग और रेडमी के हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 लाख 66 हजार, 2 लाख 25 हजार तथा 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है।