✍️ आकस्मिक स्थिति में जिला अस्पताल की ओटी में होगी शल्य क्रिया
✍️ महिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: महिला अस्पताल अल्मोड़ा में आपरेशन संबंधी कार्य बाधित रहेंगे। आकस्मिक स्थिति में आपरेशन जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर में संपादित होंगे। यह जानकारी जिला अस्पताल अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी ने दी है।
उन्होंने बताया कि महिला अस्पताल अल्मोड़ा के आपरेशन थियेटर का जीर्णोद्धार कार्य कार्यदायी संस्था ने प्रारंभ कर दिया है। अब निर्माण कार्य पूरा होने तक महिला अस्पताल में महिलाओं के आपेरशन नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि केवल आकस्मिक स्थिति में ही आपरेशन होंगे और यह आकस्मिक स्थिति वाले आपरेशन जिला अस्पताल अल्मोड़ा के आपरेशन थियेटर में होंगे।