सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
महिला कल्याण संस्था के होली महोत्सव के द्विवतीय दिवस रविवार को भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल महिलाएं नाचते—गाते, विविध प्रकार के स्वांग रचे अबीर—गुलाल उड़ाते चल रही थीं। विभिन्न महिला टीमों की शानदार प्रस्तुतियों को देखने के लिए बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
सांस्कृतिक जुलूस आज सुबह 11 बजे पल्टन बाजार स्थित सिद्ध नौला मंदिर से नंदादेवी मंदिर तक निकला। जुलूस में महिलाएं होली गीत गाते हुए नृत्य करते हुए चल रही थीं। जुलूस देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। किसी ने घर के झरोखे से तो किसी ने मकान की छतों से भी इस सांस्कृतिक जुलूस का दीदार किया। गंगोला मोहल्ला, लाला बाजार आदि होते हुए यह नंदादेवी मंदिर पहुंचा। सांस्कृतिक जुलूस में विविध रंग देखने को मिले। जुलूस में कोई महिला राधा के वेश में सजी थी तो कहीं कुमाऊं बारात का नजारा देखने को मिला। कोई भगवान शिवशंकर के वेश में रंगा था। कहीं हनुमान जी भी होली के रंग में रंगे नजर आए। परंपरागत वेशभूषा में जुलूस में सम्मलित हुई महिलाओं ने उत्तराखंडी व कुमाउनी संस्कृति की अनूठी छटा बिखेर दी। होली के इस सांस्कृतिक जुलूस में कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, भवाली, रानीखेत, नैनीताल आदि से आई महिला होल्यारों की टीमें भी सम्मलित रहीं। इस अवसर पर महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, सचिव पुष्पा सती, चंद्रा अग्रवाल, दीपा जोशी, गीता साह, आशा पंत, सुनैयना मेहरा, सरला बिष्ट, मंजू रावत, अनीता रावत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, आशा कर्नाटक, इंद्रा लोहनी, दीपा जोशी, राधिका जोशी, रमा जोशी आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक जुलूस के दौरान यहां चौक बाजार स्थित बाटा शो—रूम के पास शीतल पेय, फल, मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। जिसमें देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, गिरीश धवन, मनोज सनवाल आदि शामिल रहे।