HomeUttarakhandHaridwarकार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार | कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी पर स्नान करने पहुचने लगे। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है। शाम तक कई लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे।

भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जीरो जॉन घोषित किया गया

उधर हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के साथ पार्किंग की बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने। पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। भीड़ वाले इलाकों में जीरो जोन घोषित किया गया है जिसमें चंडी चौक, वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक, भीमगोडा बैरियर से हरकी पौड़ी तक भी जीरो जोन रहेगा।

रात 12 बजे से किया गया ट्रैफिक डायवर्ट

हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद हरिद्वार के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। किसी को भी ट्रैफिक नियम तोड़ने की इजाजत नहीं है। भीड़ को देखते हुए गुरुवार रात 12 बजे से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। इसके बाद यात्रियों को पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर भेजा जा रहा है। वहीं हर की पैड़ी क्षेत्र में भी यात्रियों की सुविधा के लिए वॉलिंटियर्स और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments