AlmoraUttarakhand

Almora News: खोल्टा के धार्मिक अनुष्ठान में जुटी भक्तों की भीड़


—पूर्णाहुति व भंडारे के साथ भागवत कथा का पारायण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर का खोल्टा मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से चल रहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज बुधवार को पूर्णाहुति तथा भव्य भंडारे के साथ पारायण हो गया। इस मौके पर भजन—कीर्तनों की धूम से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मालूम हो कि नगर के खोल्टा मोहल्ले में सुनारीधारा के पास निवासी मोहन चंद्र कांडपाल ने अपने आवास पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन किया। इस कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गत 15 जून को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ था। प्रतिदिन अपराह्न से देर शाम तक कथा वाचन चला। जिसमें कथा व्यास नमन ​कृष्ण महाराज ने प्रतिदिन भक्तों को चरणबद्ध तरीके से कथा प्रसंग सुनाए।

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा व विविध प्रेरणादायी प्रसंगों का बखान करते हुए भक्ति व धर्म का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के जीवन की अशुभ घटनाएं टलती हैं और इसका श्रवण सौभाग्यशाली बनाता है। भागवत कथा मनुष्य के हृदय और आत्मा को शुद्ध करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने भागवत कथा की महत्ता विस्तार से समझाई। कथा श्रवण को प्रतिदिन भक्तों खासकर महिलाओं की भीड़ जुट रही है। कथा व्यास के मंधुर कंठ से कथा वाचन श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रहा है।

पिछले सात दिनों से चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान का आज बुधवार को विधिवत पारायण हुआ। सुबह मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की सभी रस्में पूरी हुई और हवन यज्ञ हुआ। महिलाओं ने भजन—कीर्तनों से धूम मचाई। भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने​ शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़िये — बैंक लोन चुकता करने को चुराए 14 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती