सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ा
धौलादेवी के धूम्रा देवी मंदिर में आज शनिवार को लगे अष्टमी कौतिक में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जहां लोगों ने मेले में खरीददारी करी, वहीं मंदिर में भी सुबह से ही पूजा—अर्चना व भजनों का आयोजन हुआ।
उल्लेखनीय है कि विगत दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते अष्टमी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप लगभग समाप्त हो जाने पर पूरे उत्साह के साथ मेले का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की अष्टमी को नवरात्र के दौरान लगने वाले इस मेले को लेकर आस—पास के ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह रहता है। दूर दराज से भी व्यापारी इस मेले में आया करते हैं। बच्चे और महिलाओं द्वारा भी जमकर खरीददारी की जाती है। हालांकि प्रथम नवरात्रि से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। चौसाला, पोखरी, काफली, दूनाड, दयोताली, दन्या आदि क्षेत्र से लोग यहां खरीददारी करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें —
जानिए अल्मोड़ा में क्यों पूजे जाते हैं खमसी बूबू
अपार श्रद्धा का केंद्र है अल्मोड़ा का यह विष्णु मंदिर
अल्मोड़ा में सिर्फ कटारमल में ही नहीं, यहां भी है ऐतिहासिक सूर्य मंदिर