रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, श्यामा देवी में कथा-प्रवचन

✒️ बेतालघाट के हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का समापन सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/बेतालघाट। चैत्र नवरात्रि में तमाम मंदिरों में पूजा-अर्चना चल रही है। आज रामनवमी…

रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, श्यामा देवी में कथा-प्रवचन

✒️ बेतालघाट के हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का समापन

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/बेतालघाट। चैत्र नवरात्रि में तमाम मंदिरों में पूजा-अर्चना चल रही है। आज रामनवमी के रोज मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई। शीतलाखेत स्थित श्यामा देवी (स्याही देवी) में कथा प्रवचन हुए। वहीं, बेतालघाट के हनुमान मंदिर में चल रहे अखंड रामायण का समापन हुआ।

शीतलाखेत के श्यामा देवी में भागवत कथा में आज शास्त्री मुकेश ने राम अवतार का कथा प्रसंग सुनाया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने बताया लगभग चार हजार भक्त सुबह से मंदिर में आ चुके हैं। कथा वाचक मुकेश ने कहा कि माता का यह धाम मोक्ष का द्वार है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने बताया कि यह माता का मंदिर उतरखंड में मां भगवती के 9 मंदिरों में शामिल है।

वहीं, बेतालघाट में अमेल हनुमान जी के मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। जहां क्षेत्र के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भंडारे में शामिल हुए। आयोजन में अमेल, सेठी, गजार बेतालघाट, रोपा, डाबर से आए भक्तजन शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, जेष्ठ प्रमुख गिरधर, मचखोली व समस्त ग्राम पंचायत अमेल की जनता शामिल रही। पूर्व विधायक संजीव आर्य व पीसी गोरखा ने भी शिरकत की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *