👉 नेत्र आरोग्य समिति अल्मोड़ा का आयोजन, डा. विनोद तिवारी के नेतृत्व में पहुंची थी टीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेत्र आरोग्य समिति अल्मोड़ा की ओर से सोमवार को आर्य समाज में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सकीय तथा टेक्निकल टीम पहुंचीं। करीब ढाई सौ नेत्र रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ यह शिविर अपराह्न 03 बजे तक चला। चिकित्सा शिविर में डा. विनोद तिवारी की टीम ने 250 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाईयां और चश्मे वितरित किए। शिविर को लेकर रोगियों में उत्साह दिखा। आयोजकों ने वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद तिवारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उच्च स्तरीय नेत्र चिकित्सा का लाभ रोगियों को प्रदान किया और कई लोगों को इसका लाभ मिला। चिकित्सा टीम में डा. बीके तिवारी, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. प्रवीन मोगरे, डा. नवीन शर्मा के साथ ही टेक्निकल टीम में तन्नू प्रजापति, छवि गुप्ता, गुलाबशा, दीपक शर्मा, प्रकाश मेहरा, राहुल ठाकुर, आदि शामिल रहे, जबकि नेत्र आरोग्य समिति की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, किशन चंद्र गुरुरानी, पूरन चन्द्र तिवारी, अजयमित्र सिंह बिष्ट, जंगबादुर थापा, एलके पन्त, प्रदीप जोशी, सीपी वर्मा तथा आर्य समाज की ओर से आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी, मन्त्री दयाकृष्ण काण्डपाल, गौरव भट्ट व मोहन सिंह रावत आदि ने शिविर को सफल बनाने में अथाह सहयोग प्रदान किया।

