BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: एनडीपीएस मामले में क्रिमिनल प्रोफाइल बनेगा: अक्षय प्रह्लाद कोंडे


नये पुलिस अधीक्षक ने संभाला चार्ज, गिनाई प्राथमिकताएं, बोले, ​स्मैक व चरस के अड्डे किए जाएंगे ध्वस्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को पत्रकार वार्ता की। जिले की बेहतरी के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद में एनडीपीएस मामले में क्रिमिनल प्रोपाइल बनाया जाएगा। स्मैक व चरस के अड्डे ध्वस्त होंगे। नशे में लिप्त युवाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी। पुलिस उन्हें अच्छे मार्ग पर चलने के के लिए प्रेरित करेगी। कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को मुख्यधारा में लाकर कार्य कराया जाएगा।

पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी ने कहा कि जनपद में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को कार्यलय से बाहर लेकर उनसे बेहतर कार्य कराया जाएगा। कहा कि नशे में शामिल पेशेवर नशेड़ियों का प्रोफाइल तैयार कर उनकी काउनशिलिंग की जाएगी।साथ ही उनसे फीडबैक लेने के बाद प्रोफेसनल लोगों को अधिक पकड़ने का कार्य पुलिस करेगी। वाइल्ड लाइफ क्राइम पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। महिला सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस बेहतर काम करेगी। इसके लिए महिला पुलिस से ज्यादा से ज्यादा काम लिया जाएगा। जिले में यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए जल्द प्लान बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पॉकेट पार्किंग बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्य प्रयास करेगी। पुलिस का जिले को नशामुक्त बनाने का कार्य जारी रहेगा। जिले में पुलिस महकमे में फेरबदल अभी नहीं होगा। समाज हित में अधिक से अधिक कार्य पुलिस करेगी। थाने में आने वाले हर फरियादी की पुलिस मदद करेगी। गलत कार्य करने वालों को उसके करनी की सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को मीडियाकर्मियों से बेहतर तालमेल बनाने के साथ हमेशा फोन पर अपडेट रहने को निर्देशित करने बात कही। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती