👉 इं. हरीश सिंह बिष्ट मैन ऑफ द मैच
🏏 उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा मंडल स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन यहां स्थानीय स्टेडियम में हुआ। क्रिकेट के फाइनल में अल्मोड़ा की टीम ने पिथौरागढ़ पर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में मंडल कुमाऊं के छह जनपदों की कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज का फाइनल अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन पर ऑल आउट हो गई। अल्मोड़ा की टीम ने 16.1 ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच 25—25 ओवरों का मैच खेला गया।
फाइनल के मैन ऑफ द मैच हरीश सिंह बिष्ट, मैन ऑफ द सीरीज नितेश रावत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विनोद, बैस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट मयूर शाह, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट आशीष जड़ौत रहे। अल्मोड़ा के कप्तान दीपक सिंह मटियाली और पिथौरागढ़ से हेम चंद्र तिवारी रहे। पीसी जोशी एवं मुख्य अभियंता लोनिवि इं. राजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में संयोजक मोहन सिंह रावत, सह संयोजक प्रदीप जोशी, मंडल अध्यक्ष एसएस डंगवाल, मंडल सचिव ललित मोहन शर्मा, जनपद अध्यक्ष दीपक सिंह मटियाली, जनपद सचिव प्रफुल्ल जोशी आदि मौजूद रहे।