अल्मोड़ा। वामपंथियों पार्टियों के आह्वान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने बैनर—पोस्टरों के साथ धरना दिया और इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ते दामों से जनता परेशान है। कोरोना महामारी के कारण करोड़ों लोग अपना रोजगार खो चुके हैं। इसके अलावा गरीब, किसान, निम्न तबके के लोग, छोटे व्यापारी, दुकानदार व बेरोजगार अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कीमतों में वृद्धि में कटौती करने व टैक्सों में कटौती करने की पुरजोर मांग की। इसके बाद तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री को भेजा। जिसमें पेट्रोल उत्पादों के विषय को बाजार के नियंत्रण से मुक्त करने, उत्पादों में सरकार द्वारा वसूले जा रहे शुल्क व टैक्सों में कटौती करने तथा सस्ती दरों में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। इस धरने में स्वप्निल पांडे, सुनीता पांडे, मुमताज, अरूण जोशी, योगेश टम्टा, शाहनवाज अंसारी, प्राची प्रसाद, आरपी जोशी, दिनेश पांडे आदि शामिल थे।
अल्मोड़ा : सीपीआई (मार्क्सवादी) ने धरना दिया, पीएम को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। वामपंथियों पार्टियों के आह्वान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया और जिला…