—रेडक्रास भवन निर्माण को बढ़े मददगार हाथ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रास सोसायटी के भवन निर्माण के लिए लोगों के मददगार हाथ आगे बढ़े हैं। इसी क्रम में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने 51 हजार रुपये का चेक डीएम को सौंपा और भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसके लिए डीएम और रेडक्रास सोसायटी ने विद्यालय का आभार व्यक्त किया है। मालूम हो कि रेडक्रास के प्रस्तावित भवन निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में रेडक्रास सोसायटी की बैठक हुई। जिसमें सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीएम विनीत कुमार ने बताया कि सोसायटी को भवन निर्माण के लिए दो नाली भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल व निर्वाचन में सोसायटी ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। रक्तदान शिविर भी सोसायटी ने आयोजित करते आ रही है। चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी संजय शाह जागती ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी को आंवटित भूमि का सीमांकन कर शीघ्र ही पूजन किया जाएगा। साथ ही एंबुलेंस भी जल्द संचालित की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष एंबुलेंस के चालक की व्यवस्था करने की भी मांग रखी। इस दौरान कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने अपने जन्म दिन पर सोसायटी को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस मौके पर जिला सचिव आलोक पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, ललित जोशी, कन्हैया वर्मा, घनश्याम जोशी, नंदाबल्लभ भट्ट आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़िए — स्वास्थ्य विशेष: मानसिक रूप से रहें स्वस्थ, इन विकारों को भगाएं दूर (जानिये पूरी बात)