सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के अनुपालन में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए विषयवार तिथियां तय कर दी गई हैं। ये काउंसिलिंग 17 मई 2023 से 22 मई 2023 तक होंगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 17 मई को विधि, वाणिज्य व शिक्षा, 18 मई को हिंदी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास व गृहविज्ञान, 19 मई को अंग्रेजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल व संगीत, 20 मई को भौतिकी, रसायन, जंतु विज्ञान, वानिकी विज्ञान तथा 22 मई को गणित, सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी, वनस्पति विज्ञान व भूगर्भ विज्ञान विषय की काउंसिलिंग तिथि तय है। उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसिलिंग में केवल चयनित अभ्यर्थी ही हिस्सा लेंगे जबकि इसके बाद रिक्त सीटों के आधार पर संबंधित विषयों में द्वितीय काउंसिलिंग कराई जाएगी। यह काउंसिलिंग नियत तिथि को सुबह 10 बजे से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के मनोविज्ञान विभाग में होगी।