मदन मेहरा
परवाणू। हिमाचल प्रदेश के परवाणू नगर परिषद के होने वाले चुनाव के बारे में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार पूरे हिमाचल में चुनाव को लेकर सभी वोटरों की सूची में होने वाला संशोधन करने का कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभी 9 वार्डों के पार्षदों की बैठक आहूत की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की सूची आज कार्यकारी अधिकारी को सौंप दी।
अब चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही इस सूची में नाम दाखिल करने अथवा जो लोग शहर से छोड़कर चले गए हैं अथवा जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके नाम हटाने की प्रकिया शुरू की जाएगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ठाकुद दास शर्मा, उपाध्यक्ष बिरमा देवी, पार्षद राजेश शर्मा, निशा शर्मा मनोनीत पार्षद कृष्णा मंडल,पार्षद प्रेमलता गुलेरिया, बीएलओ कुसुम नेगी प्रवीण कुमार, अंकुश वर्मा, ज्योति प्रकाश आदि उपस्थित थे।