हल्द्वानी। सरकार ने अब उन दवा विक्रेताओं के लिए अलर्ट जारी किया है जो इस सीजन में सर्दी जुखाम और खांसी बुखार जैसी बीमारियों की दवाईयां लोगों को अपनी म र्जी से ही बांट रहे हैं। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधी प्रशासन डा. पंकज कुमार पांडेय ने बाकायदा सर्कुलर जारी करके चेताया है कि कोई भी दवा विक्रेता ऐसे लोगों को अपनी मर्जी से सर्दी— जुखाम, खांसी और बुखार आदि की दवाई न दें। उन्होंने कहा कि वैध चिकित्सक की अनुशंसा के बाद बाकायदा प्रमाण देखकर ही इन बीमारियों की दवाई किसी व्यक्ति को दी जाए। साथ ही उस व्यक्ति की पूरी जानकारी, जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर पर अलग से दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा है कि इस सर्कुलर को सभी मेडिकल स्टोरों पर चिपकाया जाए। यह सर्कुलर उन्होंने उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष और महासचिव को भेजा है ताकि वे अपने संगठन के सदस्यों को इसे वितरित कर सकें।
हल्द्वानी न्यूज : खांसी-जुखाम, बुखार व दर्द की दवा बिना डाक्टर की पर्ची के बेची तो खैर नहीं
हल्द्वानी। सरकार ने अब उन दवा विक्रेताओं के लिए अलर्ट जारी किया है जो इस सीजन में सर्दी जुखाम और खांसी बुखार जैसी बीमारियों की…