Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना का आंकड़ा आज 600 पार, देहरादून में 224, यूएसनगर में 82, नैनीताल में 61 बागेश्वर में 19, पिथौरागढ़ में 27 नए केस मिले,11 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना ने दोबारा कमबैक किया है। 630 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52959 हो गई है। खास बात यह है कि बुधवार को पांचवें दिन भी अल्मोड़ा में कोई भी पॉजिटिव केस दिखाया गया है। जबकि देहरादून में 224, उधमसिहं नगर में 82, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 61 पौड़ी गढ़वाल में 43, उत्तरकाशी में 32,चमोली में 28, पिथौरागढ़ में 27, टिहरी में 25, बागेश्वर में 19,चंपावत में नौ और रुद्रप्रयाग में 7 नए केस मिले हैं। आज तक 43631 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8367 एक्टिव केस अभी प्रदेश में हैं। आज सूबे में 11 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI