हल्द्वानी। कोरोना काल में मजबूर लोगों की मदद के लिए लालकुआं क्षेत्र के कोरोना वारियर पीयूष जोशी को देश की आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं से सम्मान मिल चुका है। वे आईएएस और आईपीएस और चिकित्सकों की संस्था फाइट अगेंस्ट कोविड-19 के तहत क्षेत्र में कोरोना सं जग लड़ रहे हैं। अब तक उन्होंने इस क्षेत्र में डेढ सौ से अधिक लोगों की कोरोना काल में किसी न किसी बहाने सहायता की है किसी को अंतरराज्यीय या अंतर जनपदीय पास बनवा कर दिए तो किसी को राशन के किट देकर मदद की।
वे कहते हैं इस दुनिया में बहुत किस्मत वाले लोग होते हैं, जिन्हें समाज के लिए जीने का मौक़ा मिलता है। अधिकतर मनुष्य जन्म लेते हैं और अपना, अपने परिवार का सोचते हुए ही दुनिया से चले जाते हैं। जब ईश्वर हमें यह क्षमता देता है कि कुछ समाज के लिए कर सकें तो साथ में ख़ूब सारा प्रेम, सम्मान और सुकून देता है। आज मेरा दिल ख़ुशी और संतुष्टि से भरा हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान मुझे अवसर मिला कि मैं अपनी टीम में अनुभवी आईएएस आईपीएस अधिकारियों के साथ भोजन वितरण, राशन वितरण, मास्क और सैनिटाइजर वितरण, जन जागरूकता मुहिम के कार्यों में अग्रणी योगदान दूं। समाज से मिलने वाले सम्मान हमें हमारे चुने हुए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करते हैं।
उन्हों सबसे पहले मोदी सपोर्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकरण सिंह की ओर से कोरोना वारियर का सममान दिया गया। इसके बाद संस्कार युवा संगठन ने उनके योगदान का परखा और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान खान ने उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सममानित किया। राजस्थान के निदान सेवा संस्थान ने भी उन्हें सम्मानित किया है। जोधपुर की लालबूंद जीवनदाता सेवा समिति ने भी उनके कार्यों का सम्मान किया।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now
इस संस्था के अध्यक्ष संजय विश्नोई हैं। गुजरात की तपस्या नारी सेवा समिति ने भी उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्तिपत्र भेंट किया है। बिहार के माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट ने भी कोरोना से उनकी जंग को प्रशस्तिपत्र के माध्यम से प्रेरित किया। पीयूष की टीम का बिंदूखत्ता में संजय सिंह नेतृत्व कर रहे हैं।