Covid-19Udham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज न्यूज : सितारगंज न्यूज : वार्ड पांच व नौ में कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा व शॉल ओढ़ा कर स्वागत


नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जी जान से जुटी प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ पर्यावरण मित्रों को फूल- माला व शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
आज पांच में व वार्ड चार में तहसीलदार सहित सफाई कर्मचारी पुलिस स्टाफ एवं डॉक्टरों पर फूल वर्षा कर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष अनवार अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस की इस जंग में अगर सबसे आगे सेवा दे रहे है। वो डाक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस व राजस्व विभाग है। अगर उनको सम्मान मिल जाए तो उनका हौसला भी बढ़ जाता है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि कोरोना वायरस के डर जब लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, तब ऐसे भी ‘जांबाज’ हैं जो बिना भय के संदिग्धों और मरीजों की सेवा करने में जुटे हैं। इनमें डॉक्टर, सफाई कर्मचारी राजस्व विभाग और पुलिस के जवान सबसे आगे हैं। कोरोना वायरस से निपटने में इनमें से किसी की भी भूमिका को कमतर नहीं आंका जा सकता। जिंदगियां बचाने के लिए ये ‘जांबाज’ दिनरात काम पर लगे हुए हैं। कोतवाल सलाहुद्दीन खान ने कहा कि सभी लोग लोग डाउन का गंभीरता से पालन करें जिससे हम इस गंभीर महामारी से बच सकें।
इस दौरान तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कोतवाल सलाहुद्दीन खान, एसएसआई बी एस बिष्ठ, एसएसआई प्रभात कुमार, महिला उपनिरीक्षक निर्मला बिष्ठ पटवाल, एस आई चन्दन बिष्ठ, कास्टेबल रेखा आर्य, राधा गोस्वामी, मंजू बुडलाकोटी, पूजा टम्टा, मुख्य चिकित्सक डॉ. राजेश आर्य,डॉ. अभिलाषा पाण्डे, डॉ.चित्रा पाण्डेय, डॉ. इरफान, पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, पूर्व दर्जा मंत्री हाजी अनवार अहमद, सभासद जिलानी अंसारी,सभासद रवि रस्तोगी, सरफराज राजू,चन्दन कश्यप, अनिल रस्तोगी,जावेद सिद्दकी, अबरार अहमद, इकरार अहमद, अंकुर गुप्ता,राधेश्याम रस्तोगी,तौफीक अहमद, फईम उद्दीन, नफीस अंसारी, जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

वार्ड नौ में भी ऐसा ही नजारा


सितारगंज। वार्ड नं नौ में युवा नेता सोनू माटा ने आज अपनी गली में पहुंचे सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर युवा नेता सोनू माटा ने कहा कि हम सबको लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए ताकि हम सब सकुशल रह सकें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी आज देवतुल्य बनकर उभरे हैं। इस मौके पर ठाकुर वीरेंद्र सिंह सरबजीत सिंह माटा सोनू माटा, दीपक गुप्ता, हरजीत सिंह माटा, जय राम, पदम, राधा रानी सोनिया माटा, नीना ठाकुर, पूजा माटा, उषा, ममता गुप्ता शिवाली गुप्ता ज्योति गुप्ता आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती