सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं व उनके परिजनों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में वैक्सीन लगवाई।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश परिहार ने अधिवक्ताओ व उनके परिजनों को टीकाकरण की मांग जिलाधिकारी से विगत दिनों की गई थी। जिसको स्वीकारते हुए जिलाधिकारी ने आज टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण आज सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक चला। जिसमें दर्जनों अधिवक्ताओं और उनके परिवारजनों ने इसका लाभ लिया।
जिसके बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा टीकाकरण में छूट गए अधिवक्ताओं का भी टीकाकरण शीघ्र करवाने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भानु प्रकाश तिलारा, रोहित कार्की, योगेंद्र नयाल, कुंदन लटवाल, भूपेंद्र मियां, दीप जोशी, कुंदन भंडारी, भुवन पांडे, डीएस कार्की, देवीदत्त शर्मा, पंकज आर्या, हरीश चिलवाल, मुरली भट्ट, मोहित कपकोटी आदि अधिवक्तगण के लावा जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी भी मौजूद रहे। वैक्सिनेशन के सदस्यो में दीवान सिंह बिष्ट, किरण साह, काम्या चुबड़ाल, साहिल जोशी, पूनम मिश्रा व किरण आर्या आदि उपस्थित थे।
BAGESHWER BREAKING: बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 130 नये केस सामने आए
ALMORA NEWS: 17 मई को बंद रहेगा रैमजे का कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, अन्य सेंटर खुले रहेंगे
ALMORA BREAKING: कोरोना संक्रमण की चपेट में आया उडियारी गांव, एसडीएम ने बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन