Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : प्रदेश में तिहरे शतक से दो मरीज दूर कोरोना, नैनीताल में आज मिले 32 कोरोना पाजिटिव

देहरादून। बस अब कोरोन वायरस उत्तराखंड में दोहरे शतक से दो कदम दूर है। रविवार को कोरोनावायरस के 53 नए मामले आने के साथ ही कोरोनावायरस का आंकड़ा राज्य में 298 हो गया है। इसके अलावा रविवार को तीन मरीज चमोली जिले के पाए गए हैं और 7 दून में पॉजीटिव है। इसके अलावा पांच अल्मोड़ा में एक चंपावत में और एक पौड़ी में पॉजीटिव है ऋषिकेश में भी एम्स के नर्सिंग ऑफिसर कोरोनावायरस पाया गया है जो कि किडनी केयर विभाग में तैनात था। और बड़ी संख्या में नैनीताल जिले में आए 32 प्रवासियों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।

सीएनई की घर बैठे जीतो कैश प्राइज, प्रतियोगिता का दूसरा सवाल देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें