सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि सरकार की नाकामियों एवं बदइंतजामी के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया कि गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। अधिकांश कर्मचारी कोविड ड्यूटी में तैनात हैं, लेकिन गांवों में मरीजों के देखने वाला कोई नहीं है।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है बल्कि सरकार ने पिछले वर्ष से फैले कोरोना संक्रमण से की सबक नहीं लिया। इसी का परिणाम है कि आज गांव के गांव कोरोना से संक्रमित है। लेकिन उन्हें समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की वजह से टेस्टिंग नहीं हो पा रही है।
जिनकी टेस्टिंग हो भी रही है, तो उनकी रिपोर्ट आने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लग रहा है। जिस कारण संक्रमण बढ़ते जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि समय रहते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने जनपद में कार्य कर रहे चिकित्सा टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम संसाधनों में भी उनके द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है।
BAGESHWER BREAKING: बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 130 नये केस सामने आए
ALMORA NEWS: 17 मई को बंद रहेगा रैमजे का कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, अन्य सेंटर खुले रहेंगे
ALMORA BREAKING: कोरोना संक्रमण की चपेट में आया उडियारी गांव, एसडीएम ने बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन