सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देश—प्रदेश के साथ ही जनपद अल्मोड़ा में भी कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। ऐसा सरकारी आंकड़े बता रहे हैं। बताया गया है कि बीते 24 घंटों में सिर्फ 15 नए संक्रमित मिले हैं।
संतोष की बात यह भी है कि जहां संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है, वहीं कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आ रही है। कोरोना से आज भी जनपद में कोई भी मौत दर्ज नही हुई है। आज की रिपोर्ट बता रही है कि ब्लाॅक द्वाराहाट में 07, ताकुला 01, हवालबाग 03 व सल्ट मे 04 केस कोरोना के मिले हैं।
यहां अब तक कोरोना से 136 लोगों की जान जा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि अल्मोड़ा भी अब जल्द कोरोना से जंग जीत लेगा।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव
Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान