देहरादून। कोरोना की रफ्तार रोके नहीं रुक रही है। आज प्रदेश में 995 नए केसों के साथ कोरोना का प्रदेश में अब तक आंकड़ा तीस ह जार की दहलीज पर जा पहुंचा है यानी 29221। आज प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में अब तक मरने वाले कोरोना संक्रमितों की 388 हो गई है। आज 645 लोग कोरोना से जंग जीतकर घरों को भी रवाना हुए। इस प्रकार प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालय में 9294 लोग कोरोना से अभी भी जंग लड़ रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा मरीज प्रदेश की राजधानी देहरादून में मिले। यहां 281 मामले सामने आए। उधम सिंह नगर इससे कुछ पीछे ही खड़ा दिखा। यहां 271 मामले आए। हरिद्वार में 161 मामले सामने आए। नैनीताल में आज 110 मामले सामने आए हैं। पौड़ी में आज 43,पिथौरागढ़ में 39, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 17,अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 10, चमोली में 8, बागेश्वर में सात और रुद्रप्रयाग में पांच मामले सामने आए हैं।
आज एम्स में 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। श्रीमहंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में 3, सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में दो लोगों ने दम तोड़ा।