देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे का कोरोना हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। कल रात आठ बजे से अब तक कुल 199 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या सात हजार का आंकड़ा पार करके 7065 तक पहुंच गई हैं। आज 185 लोगों को विभिन्न चिकित्सालयों से स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस तरह अब प्रदेश में 2955 एक्टिव केस हैं। आज प्रदेश में कुल मिले नए मामलों में 94 मामले ऐसे हैं जो किसी पुराने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। यह स्थिति चिंताजनक हैं। आज प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से दो ने एसटीएच हल्द्वानी में आखिरी सांस ली, जबकि एम्स ऋषिकेश और मेडिकल कालेज देहरादून में एक एक मरीज ने दम तोड़ा।
आज सबसे ज्यादा 74 मामले प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आए हैं। इनमें से 44 पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 30 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
दूसरे नंबर पर आज हरिद्वार जिला रहा। यहां कुल 47 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से 17 मामले पेनासोनिक कंपनी हरिद्वार के हैं। सात लोग पूर्व में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए लेागों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। 23 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
तीसरे स्थान पर आज जनपद नैनीताल रहा। यहां आज कुल 26 कोरोना संक्रमित मिले हें। बीस की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि 6 लोग पूर्व में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।
चौथे स्थान पर आज चंपावत जिला रहा है। यहां कुल 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सात पुराने कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि दस की की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
पांचवे स्थान पर आज पिथौरागढ़ जनपद रहा है। यहां नौ नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4 की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि पांच पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उत्तरकाशी आज छठे स्थान पर रहा। यहां कुल सात कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यहां दो प्रवासी संक्रमित मिले हैं जबकि पांच पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं।
सातवें स्थान पर आज चमोली हैं। जहां 6 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक दिल्ली से और पांच मुंबई से लौटे हैं। आठवें स्थान पर पौड़ी जिला है। यहां चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो पुराने कोरोना पाड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं जबकि दो की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में आज तीन तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधमसिंह नगर के तीनों लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि रुद्रपयाग का एक व्यक्ति दुबई से तो दूसरा कतर से वापस लौटा है। एक की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
बागेश्वर में आज दो और अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला है। तीनों की विभाग के पास फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
आज प्रदेश में कुल चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से दो लेागों की मौत एसटीएच हल्द्वानी में हुई है। 36 वर्षीय एक महिला और 53 वर्षीय पुरूष ने आज यहां दम तोड़ा। एम्स में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ा जबकि दून मेडिकल कालेज में 64 वर्षीय महिला ने आखिरी सांस ली। इस तरह प्रदेश में कुल 76 कोरोना संक्रमित अब तक मौत का शिकार हो चुके हैं।