कोरोना ब्रेकिंग : आज मिले 949 केसों के साथ पचास हजारी होने की तरफ कदम बढ़ाया कोरोना ने, 46281 हुआ कुल आंकड़ा, 11 ने तोड़ा दम

देहरादून। कोरोना धीरे-धीरे ही सही लेकिन पचास हजारी होने के करीब पहुंचता जा रहा है। आज प्रदेश में 949 नए कोरोना मरीज मिले। प्राइवेट लैबों में 411 मरीज मिले हैं। जबकि राजकीय लैबों में 538 मरीज मिले हैं। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 46281 पहुंच गया है। आज 1007 लोग स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौटे। अब प्रदेश में 10856 मरीज अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। आज प्रदेश में 11 मरीजों की मौत भी हुई। इनमें पांच की मौत देहरादून के मैक्स हास्पिटल में ही हुई।

आज देहरादून में 295, हरिद्वार में 178, अल्मोड़ा में 92, पौड़ी गढ़वाल में 80, नैनीताल 65, उधमसिंह नगर में 63, उत्तरकाशी में 59, पिथौरागढ़ में 48, चंपावत में 37, चमोली में 15, टिहरी में 12, रुद्रप्रयाग में 3 और बागेश्वर में इस बुलेटिन के हिसाब से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

आज एम्स में 3, दून मेडिकल कालेज में दो, मैक्स में 5 और एसटीएच हल्द्वानी में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा।