बागेश्वर। जनपद में कोरोना के लिहाज से आज का दिन काफी राहत भरा रहा। आज जिले में कुल सात कोरोना के नए मामले आए और 22 लोगों को चिकित्सालय से डिस्चार्ज करके घर भेजा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बीडी जोशी ने अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 172 लोगो के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 16539 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 571 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 470 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 98 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं तथा 3 की मृत्यु हो चुकी है। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना संक्रमण के 7 नये केस आये है तथा आज कोविड चिकित्सालय से 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।