सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/सुयालबाड़ी
यहां कंटेनमेंट जोन बनाये गये इलाके सहित आस—पास के क्षेत्रों से कोरोना संक्रमितों के लगातार मिलने का सिलसिला जारी है। आज यहां 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि खैरना, चमड़िया आदि इलाकों के अलावा कंटेनमेंट जोन से कुल 101 सैंपल लिये गये। जिनमें से कंटेनमेंट जोन गरमपानी से 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। वहीं truenat test में 13 अन्य लोेगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डॉ. सतीश पंत का कहना है कि मौजूदा हालात में जरूरी है कि यदि कोरोना को हराना है तो पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने जनता से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइज करने तथा केवल बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।
सल्ट मतगणनाः छठे राउंड में भी भाजपा का पलड़ा भारी, देखिये किसे कितने मत