Covid-19Uttarakhand
उत्तराखंड : कोरोना के मिले 55 नए संक्रमित, सर्वाधिक यूएस नगर से
देहरादून। उत्तराखंड में रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलिटिन में पुन: 55 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उधम सिंह नगर में सर्वाधित 20 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बागेश्वर में 05, चंपावत में 01, देहरादून में 03, नैनीताल में 07, पिथौरागढ़ में 01, टिहरी गढ़वाल में 10 तथा हरिद्वार में 05 कोरोना संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ ही लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री पता चली है, शेष का समाचार लिखे जाने तक पता नही चल सका है। इस रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2623 हो चुकी है। जिसमें 35 मौते हुई हैं। 17 लोग अन्य प्रदेशों को चले गये हैं। काफी संख्या में लोग ठीक भी हुए हैं।
