रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिनमे से एक व्यक्ति गुलर घट्टी,एक जस्सागंजा, एक रामपुर से आया था। उनका रेडंम कोरोना टैस्ट किया गया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों व्यक्तियों को आईसोलेशन में रख दिया गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।
डॉ. प्रशांत कौशिक ने तीनों के रैंडम टेस्ट में पाजिटव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आस्थान मॉल में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन को मॉल सील करने के कहा गया है। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया है कि आस्थान मॉल को सील कर दिया गया है।
रामनगर ब्रेकिंग : रामनगर में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि, आस्थान शापिंग माल सील
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिनमे से एक व्यक्ति गुलर घट्टी,एक जस्सागंजा, एक रामपुर से…