देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले सामने आये है जबकि 20 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 249 पहुंच गई है।
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 343445 पहुंच गई है जिसमें से 329715 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6086 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7391 संक्रमित की मौत हो चुकी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
Uttarakhand : मां ने पहले अपने 6 साल बच्चे को तकिए से दबाकर मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 6, अल्मोड़ा में 1, टिहरी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 2, उत्तरकाशी में 2, नैनीताल में 1, हरिद्वार में 2, नए केस मिले है जबकि आज पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में कोई भी नया केस नहीं मिला है।
उत्तराखंड : अब आयुष्मान कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा – मुख्यमंत्री