corona bulletin : आज 14 नए केस, जानें अपने जिले का ताजा हाल

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आये है जबकि 20 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 218 पहुंच गई है।
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 343504 पहुंच गई है जिसमें से 329794 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6099 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7393 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : सरकार ने बढ़ाई आय प्रमाण पत्र की वैधता, देखें आदेश
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 6, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 1, पिथौरागढ़ में 3, चमोली में 2, रुद्रप्रयाग में 1 नए केस मिले है जबकि आज अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चंपावत, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में कोई भी नया केस नहीं मिला है।
जॉब अलर्ट महिलाओं के लिए खुले NDA के दरवाजे – ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें जरूरी योग्यताएं और फीस