Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना दे तोड़े पिछले सारे रिकार्ड 2078 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा हुआ 40085, एसटीएच में 10 समेत 14 ने दम तोड़ा

देहरादून। कोरोना ने आज सारे रिकार्ड घ्वस्त कर दिए। आज प्रदेश में 2078 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40085 हो गया। आज प्रदेश में 14 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा इनमें से दस अकेले एसटीएच हल्द्वानी में ही मरे। आज 878 लोग घर लौटे इस प्रकार प्रदेश के चिकित्सालयों में 12465 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। आज की संख्या जोड़ कर प्रदेश में कोरोना से दम तोड़ने वालों की कुल संख्या 478 हो गई है।
आज देहरादून में 668, उधम सिंह नगर में 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231,टिहरी गढ़वाल में 146, पौड़ी गढ़वाल में 99,उत्तरकाशी में 67, चमोली में 54, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 39, चंपावत में 19,
बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में 13—13 मामले सामने आए हैं।

