बागेश्वर । जिले में आज कोरोना ने एक बार फिर उछाल मारी है। आज जिले में 14 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। जबकि 13 मरीजों को आज चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई।
ब्रेकिंग न्यूज : शिकारी लखपत रावत दिलाएंगे ओखलकांडा के लोगों को आदमखोर के खौफ से आजादी, कल दोपहर तक संभाल लेंगे मोर्चा
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. वीके सक्सेना द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 281 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 25601 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 844 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 779 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
शेष 58 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं, इस दौरान 7 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 14 नए केस आए हैं। 13 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिले में कोरोना की उछाल, 14 नए मरीज मिले, 13 की मिली चिकित्सालय से छुट्टी
बागेश्वर । जिले में आज कोरोना ने एक बार फिर उछाल मारी है। आज जिले में 14 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। जबकि 13…